Vice President election 2025: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने किया ऐलान

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद, भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होंगे. उम्मीदवार 21 अगस्त तक नामांकन कर सकते हैं. वोटिंग और नतीजों का ऐलान एक ही दिन, यानी 9 सितंबर को कर दिया जाएगा.

Vice Presidential Election 2025 Date: देश के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे, इसका फैसला जल्द ही होने वाला है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा.

यह चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले महीने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे की वजह से यह पद खाली हो गया था, जिसे भरने के लिए अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

चुनाव का पूरा शेड्यूल क्या है?

चुनाव आयोग ने तारीखों का पूरा ब्योरा भी दिया है:

सबसे दिलचस्प बात यह है कि नतीजों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जिस दिन वोटिंग होगी, यानी 9 सितंबर को ही वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में आम जनता सीधे वोट नहीं डालती है. इसमें सिर्फ संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सांसद ही वोट करते हैं.

Share Now

\