उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से चुनाव हारने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर भरोसा जताते हुए के बार फिर से राज्य की कमान सौपने फैसला लिया. उत्तराखंड की कमान धामी को सौंपें जाने के बाद कार्यवाहक सीएम की मां बिशना देवी (Mother Bishna Devi) का बयान आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचती में बेटे को बधाई देते हुए कहा कि इस बार बेटे को 5 साल मिले हैं अब मेरा बेटा और भी अच्छे से काम करेगा सभी का धन्यवाद बहुत ज्यादा खुशी का पल है.
वहीं इससे पहले उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश किया. सूत्रों के अनुसार नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 23-24 मार्च को होने की संभावना है. इससे पहले, धामी को केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में देहरादून में हुई एक बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. यह भी पढ़े: पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार संभालेंगे उत्तराखंड की कमान, 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मार्च को लेंगे शपथ
70 सीटों में बीजेपी को 47 पर मिली है जीत:
बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में अपने गठन के बाद से राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाली एकमात्र पार्टी बनकर इतिहास रच दिया है. 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भगवा पार्टी ने 47 सीटें जीतीं हैं. हालांकि धामी खटीमा क्षेत्र से हार गए. धामी की हार के बाद उनके भविष्य को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे, लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पूरे कार्यकाल तक सरकार चलाने की जिम्मेदारी दी है.
पिछले साल 4 जुलाई को धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने तीरथ सिंह रावत की जगह ली थी, जिन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद आवश्यक समय अवधि के भीतर विधानसभा के लिए निर्वाचित नहीं होने के कारण इस्तीफा दे दिया था. (इनपुट एजेंसी के साथ)