Punjab Exit Poll 2022: पंजाब में AAP को बहुमत मिलने का अनुमान, बीजेपी बुरी तरह पिछड़ी

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assemblly Election 2022) के लिए 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. अब सभी की नजर एक्जिट पोल पर टिकी हुई है. इससे राज्य की सियासी हवा का अंदाजा लग सकता है.

07 Mar, 20:37 (IST)

ABP Cvoter Exit Poll 2022 के मुताबिक भी पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसके मुताबिक पंजाब में AAP को 51-61 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बीजेपी को 7-13 सीटें और कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलने का अनुमान है.

07 Mar, 18:52 (IST)

आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है.

BJP: 1-4 सीटें 

Congress: 19-31 सीटें 

AAP: 76-90 सीटें 

07 Mar, 18:46 (IST)

एग्जिट पोल में AAP पंजाब में बहुमत हासिल करती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 76-90 सीटें मिलने का अनुमान


चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assemblly Election 2022) के लिए 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. अब सभी की नजर एक्जिट पोल पर टिकी हुई है. इससे राज्य की सियासी हवा का अंदाजा लग सकता है. विभिन्न मीडिया माध्यमों और सर्वे एजेंसियों की ओर से किए गए एक्जिट पोल आज शाम को आएंगे. पंजाब में इस बार मुकाबला बेहद कड़ा दिख रहा है. यहां सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) की टक्कर आम आदमी पार्टी (AAP), शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन (SAD-BSP) और बीजेपी अलायंस (BJP-PLC) से है.

पंजाब में कांग्रेस ने कुछ समय पहले ही सीएम की कुर्सी संभालने वाले चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर दांव लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी से भगवंत मान (Bhagwant Mann) मैदान में हैं. वहीं करीब साढ़े चार साल तक प्रदेश में सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अपनी नई पार्टी के साथ विरोधियों को टक्कर दे रहे हैं.

अब एग्जिट पोल के जरिए पता चलेगा कि पंजाब में कौन सी पार्टी सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के ये अनुमान कितने सटीक होंगे, यह तो 10 मार्च को ही स्‍पष्‍ट होगा. एग्जिट पोल से संकेत जरूर मिल सकता है कि पंजाब में इस बार कांग्रेस अपनी सत्ता बचा पाती है या बीजेपी या आप कुछ करिश्मा दिखाएगी. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के उलट भी नतीजे आए हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत पड़ती है.

एग्जिट पोल से पार्टियों की जीत हार का सिर्फ संकेत मिलता है और यही कभी सही और कभी गलत होता है. एग्जिट पोल नतीजों का अनुमान लगाते हैं.

Share Now

\