UP Nikay Chunav 2023 Result Live Update: यूपी निकाय चुनाव में BJP की बड़ी जीत, सीएम योगी पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेशवासियों को बधाई दी

राजनीतिक पार्टियों के लिए यूपी में आज बड़ा दिन है. यूपी निकाय चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती अब से कुछ समय बाद सुबह 8 बजे से वोटों की होने जा रही है

13 May, 17:29 (IST)

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. पार्टी को मिले इस जीत को लेकर सीएम योगी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेशवासियों को बधाई दी.

13 May, 17:08 (IST)

यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है. जिस जीत को लेकर सीएम योगी ख़ुशी से गदगद हैं.  बीजेपी को मिली इस जीत के बाद सीएम योगी लखनऊ में पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं. जहां पर वे पार्टी के कार्यकताओं को बधाई देंगे.

13 May, 16:56 (IST)

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. जिसको लेकर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @बीजेपी यूपी के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई.

Tweet:

13 May, 15:59 (IST)

यूपी निकाय चुनाव में सीएम योगी का जादू चल गया. अब तक के आये रुझानों के अनुसार बीजेपी को ज्यादातर सीटों पर जीत मिली है. हालांकि कुछ सीटों पर सपा, बीएसपी, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को जीत मिली है.

13 May, 15:52 (IST)

यूपी निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर की शाहपुर नगर पंचायत में आप आदमी पार्टी की जीत हुई है. आप उम्मीदवार अकरम उर्फ कल्लू ने बीजेपी के उम्मीवार चुनाव में हराया है.

13 May, 15:46 (IST)

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझान के अनुसार ज्यादादर सीटों पर जहां बीजेपी, सपा, के उम्मीदवारों की जीत हुई हैं. वहीं यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी की ताकत बड़ी है. क्योंकि कई सीटों पर आप के भी उम्मीदवार को जीत मिली है.

13 May, 14:58 (IST)

मेरठ के सैनी वार्ड नंबर 7 पर चुनाव परिणाम के नतीजे आ गए हैं. इस वार्ड पर हुए चुनाव में बीएसपी का कब्जा हुआ है. बीएसपी उम्मीदवार नरेश सैनी को जीत मिली है. नरेश सैनी को जीत मिलने के बाद जल्द ही सर्टिफिकेट मिलने वाला है.

13 May, 14:03 (IST)

यूपी की सहारनपुर मेयर सीट के चुनाव परिणाम के रिजल्ट आज गए हैं. इस बीच पर बीजेपी की जीत हुई है. डॉक्टर अजय सिंह को इस सीट से सफलता मिली है.

13 May, 12:43 (IST)

यूपी के अलीगढ़ के बेसवां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. निर्दलीय उम्मीदवार प्रत्याशी कुंवर राज सिंह ने  बीजेपी के उम्मीदवार  हुब्बलाल को चुनाव हरा दिया है.

 

13 May, 12:17 (IST)

यूपी के नगर निगम चुनाव में अयोध्या  से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. अयोध्या की अभिराम दास वार्ड से निर्दलीय सुल्तान अंसारी को जीत मिली है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है.

Read more


UP Nikay Chunav 2023 Result Live Update:  राजनीतिक पार्टियों के लिए यूपी में आज बड़ा दिन है. यूपी निकाय चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती अब से कुछ समय बाद सुबह 8 बजे से वोटों की होने जा रही है. जिसको लेकर यूपी में लोगों में काफी जोश देखा जा रहा है. क्योंकि परिणाम आने से पहले बीजेपी,कांग्रेस, सपा या दूसरी अन्य पार्टियों की तरह से दावे किये जा रहे हैं. है. यूपी निकाय चुनाव में उनकी ही जीत होने वाली है. हालंकि चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस चुनाव में किस पार्टी की जीत होने वाली है.

बता दें कि यूपी में नगर निकाय की कुल 760 सीटों पर चुनाव हुए हैं जिनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. पहले फेज में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. यह भी पढ़े: UP Nikay Chunav 2023 Result Live Streaming: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस या अन्य कौन सी पार्टी मारेगी बाजी, Bharat Samachar पर देखें पल-पल की लाइव अपडेट

वहीं, दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं

Share Now

Tags

aap Akhilesh Yadav BJP BSP Congress live breaking news headlines RLD Samajwadi Party SP UP Chunav 2023 UP Civic Polls 2023 UP Civic Polls 2nd Phase Voting LIVE UP Civic Polls Live UP Nagar Nikay Chunav UP Nagar Nikay Chunav 2023 UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results UP Nagar Nikay Chunav Live UP Nagar Nikay Chunav Results UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 up nikay chunav UP Nikay Chunav 2023 UP Nikay Chunav 2023 2nd Phase Voting UP Nikay Chunav 2023 2nd Phase Voting Live UP Nikay Chunav 2023 Live UP Nikay Chunav 2023 Result Live UP Nikay Chunav 2023 Result Live Update UP Nikay Chunav Voting LIVE UP Urban Local Body Election Result UP Urban Local Body Election Result 2023 UP Urban Local Body Election Results UP Urban Local Body Election Results 2023 UP Urban Local Body Elections UP Urban Local Body Elections 2023 Uttar Pradesh Yogi Adityanath अखिलेश अखिलेश यादव आप कांग्रेस पीएम मोदी बीएसपी बीजेपी मायावती यूपी चुनाव 2023 यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 यूपी नगर निकाय चुनाव लाइव यूपी निकाय चुनाव यूपी निकाय चुनाव 2023 यूपी निकाय चुनाव 2023 लाइव यूपी निकाय चुनाव लाइव यूपी निकाय चुनाव वोटिंग लाइव योगी आदित्यनाथ सपा समाजवादी पार्टी

\