UP Election 2022: यूपी में 23 जनवरी से PM मोदी-अमित शाह का ताबड़तोड़ कार्यक्रम, 'चक्रव्यूह' की होगी रचना
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) 23 जनवरी के बाद यूपी में ताबड़तोड़ कार्यक्रम करने वाले हैं. UP की 403 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डालें जायेंगे. 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
लखनऊ, 17 जनवरी : यूपी में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का मतदान शुरू हो जाएगा. चुनाव को देखते हुए सभी पार्टिया जमकर प्रचार कर रही है, हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग Election Commission) ने 22 जनवरी तक रैली और रोड शो (Rally And Road Show) पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) 23 जनवरी के बाद यूपी में ताबड़तोड़ कार्यक्रम करने वाले हैं. यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान, यहां पढ़े हर राज्य की पूरी डिटेल
पीएम मोदी और शाह के यूपी दौरे के दौरान पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड समेत सभी हिस्सों में चुनावी रणनिती तैयार की जाएगी. इस दौरान यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी सह प्रभारी यूपी में मौजूद रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री 18 जनवरी को दोपहर 11 बजे वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे.
काशी से सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी अब तक 31 बार बनारस का दौरा कर चुके हैं. 18 जनवरी को भी उनका संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सुझाव भी मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी (Nishad Party) बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ हुए गठबंधन में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख
- प्रथम चरण - 10 फरवरी
- दूसरा चरण - 14 फरवरी
- तीसरा चरण - 20 फरवरी
- चौथा चरण - 23 फरवरी
- पांचवा चरण - 27 फरवरी
- छठा चरण - 3 मार्च
- सातवां चरण 7 मार्च
- वोटो की गिनती - 10 मार्च
यूपी में चुनावी समीकरण
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था, जिसमें BJP की अगुवाई में NDA ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
यूपी में 201 के विधानसभा चुनाव में सपा को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को नौ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को चार सीटों पर जीत मिली. राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी का भी एक-एक सीट पर खाता खोला था. बाकी निर्दलीय भी जीते थे.