
नई दिल्ली, 10 दिसंबर: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कांग्रेस सांसद से जुडे परिसरों से भारी मात्रा में नकदी बरामदगी पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया और कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग संबंधी उनका ‘दुष्प्रचार’ इस डर के कारण था कि उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एक विज्ञप्ति में विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया और कहा कि वह समझ सकते हैं कि कांग्रेस चुप क्यों है? साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, जनता दन यूनाइटेड और राजद जैसी पार्टियां चुप क्यों हैं? Namaz Break in Rajya Sabha: राज्यसभा में अब नमाज के लिए नहीं मिलेगा 30 मिनट का ब्रेक, धनखड़ ने बदला नियम
आयकर विभाग ने झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े एक व्यापारिक समूह के कई परिसरों से 300 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है. कांग्रेस ने हालांकि साहू से दूरी बना ली है और कहा है कि पार्टी का उनके कारोबार से कोई लेना देना नहीं है.
#WATCH | On over Rs 200 crore cash recovered in the raid on Congress MP Dheeraj Sahu, Union Minister Amit Shah says, "I am very surprised. After independence, such a large amount of cash has been seized from an MP's house. Crores of rupees have been recovered but the whole INDI… pic.twitter.com/Rph7Xdhljh
— ANI (@ANI) December 10, 2023
शाह ने कहा कि आजादी के बाद से यह किसी सांसद के पास से जब्त की गई सबसे अधिक धनराशि होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ अब यह समझा जा सकता है कि मोदी सरकार पर यह आरोप क्यों लगा कि वह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. ऐसा इसलिए था कि क्योंकि उन्हें डर था कि उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा.’’
4 दिन से कांग्रेस नेता के घर नोटों की गिनती जारी है।
क्या किसी कांग्रेस नेता को शर्म आई?
अब कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी घोषित कर देना चाहिये?
मीडिया में कांग्रेस नेता ईमानदारी के कसीदे पढ़ रहे हैं, सैकड़ों करोड़ देखकर भी शर्म नहीं आती?? pic.twitter.com/Y13rSP6Siz
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) December 10, 2023
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए. शाह ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)