WB Assembly Election 2021: तृणमूल कांग्रेस ने BJP के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की
चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में, टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की तस्वीरें ले जाने वाली अगरबत्ती और माचिस की तीली को राज्य के कई मंदिरों में भक्तों को वितरित किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल, 10 मार्च: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मतदान में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है. वहीं इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. बता दे कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा.
चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में, टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की तस्वीरें ले जाने वाली अगरबत्ती और माचिस की तीली को राज्य के कई मंदिरों में भक्तों को वितरित किया जा रहा है. यह भी पढ़े: WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी के चंडीपाठ का जाप करने पर बिफरे गिरिराज सिंह, कहा-आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है
वहीं इस बात की शिकायत करते हुए टीएमसी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठ चरणों के चुनाव प्रचार के लिए आई है, जो 27 मार्च को दो मई को घोषित होने के कारण परिणामों के साथ शुरू होती है।
इसके साथ ही बता दे कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से आज पर्चा दाखिल करेंगी. वहीं इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक बार फिर ' खेला होबे, खेला होबे '... का नारा लगाया. उन्होंने मंगलवार को नंदीग्राम में एक सभा के दौरान लोगों से भी पूछा, 1 अप्रैल को नंदीग्राम में खेला होबे. खेला होबे. उन्होंने आगे कहा कि एक अप्रैल को नंदीग्राम में खेल होगा और यहां की जनता भाजपा को 'अप्रैल फूल' बनायेगी. इसके साथ ही अपने दो दिवसीय नंदीग्राम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने चंडी पाठ किया और शिव की भी स्तुति की.