TMC MLA Samaresh Das dies: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत
पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत हो गई है. पिछले दिनों उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक समरेश दास (Samaresh Das) की कोरोना से मौत हो गई है. पिछले दिनों उनका कोरोना (Coronavirus) टेस्ट कराया गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे. सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया. 76 वर्षीय समरेश दास का एएमआरआई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. राज्य में इससे पहले विधायक तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी.
मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रहे समरेश दास को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए जाने और हार्ट और किडनी की समस्या बढ़ने के बाद कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई.
समरेश दास ने साल 2009 में टीएमसी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीता था. पूर्वी मिदनापुर में वो टीएमसी के एक मजबूत नेता थे. उन्होंने साल 2011 और 2016 के विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की थी. यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुगली में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर हुई झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, TMC पर मारपीट का आरोप.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'पूर्वी मिदनापुर के एग्रा सेंटर से चुने गए विधायक समरेश दास के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका निधन राजनीतिक में एक अपूरणीय क्षति है. उनके करीबी रिश्तेदारों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'