TMC विधायक का आरोप- कांग्रेस की वजह से पश्चिम बंगाल में बीजेपी बनी ताकतवर

कांग्रेस पर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार करके राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को ‘‘अस्त-व्यस्त करने’’ का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा जैसे ‘‘सांप्रदायिक’’ ताकतों के उभार के लिए शनिवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (File Photo)

कांग्रेस पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रचार करके राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को ‘‘अस्त-व्यस्त करने’’ का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा जैसे ‘‘सांप्रदायिक’’ ताकतों के उभार के लिए शनिवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. राज्य के मंत्री एवं टीएमसी के विधायक तापस राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि एक पार्टी के तौर पर केंद्र में कांग्रेस विफल रही जिसके परिणामस्वरूप ‘‘यह विभाजनकारी ताकत (भाजपा) देश की राजनीति के केंद्र में आ गई.’’

राय ने कहा, ‘‘बंगाल में ममता विरोधी अंध नीति को अपनाकर प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की राजनीति को पीछे धकेल दिया है. इस कारण भाजपा जैसी ताकतों का उभार हुआ है.’’ यह भी पढ़े: West Bengal: ममता बनर्जी ने केंद्र से किया अनुरोध, राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में लगे टीका

भगवा दल पर तीखा प्रहार करते हुए राय ने आरोप लगाए कि भाजपा राज्य की समावेशी प्रकृति और इसके इतिहास को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है. विधायक ने कहा, ‘‘नेताजी के बंगाल में वीर सावरकर की स्तुति कर वह राज्य की संस्कृति को तोड़-मरोड़ रही है.’’

Share Now

\