Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में टीएमसी और सपा को AAP का मिला साथ, अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और अखिलेश का जताया आभार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) से समर्थन मिला है. दोनों पार्टियों का समर्थन मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी प्मरमुख मता बनर्जी और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है.
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) से समर्थन मिला है. दोनों पार्टियों का समर्थन मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी प्मरमुख मता बनर्जी और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है.
अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी और अखिलेश का जताया आभार
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर आभार जताते हुए लिखा कि. टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में AAP को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी. आपने हमेशा अच्छे और बुरे समय में हमारा समर्थन और आशीर्वाद दिया है. वहीं अरविंद केजरीवाल सपा द्वारा आप को समर्थन देने पर अखिलेश यादव का भी आभार जाता है. यह भी पढ़े: Delhi Elections 2025 LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान; 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
कांग्रेस अकेले लड़ रही है चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली चुनाव में इन पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं हो सका है।
कांग्रेस का कहना है कि वह दिल्ली की जनता के बीच अपनी उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर जाएगी,
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव
देश की राजधानी दिल्ली में एक ही चरण में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होंगे. जिनके नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. दिल्ली चुनाव में तीन प्रमुख पार्टियां आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा. तीनों पार्टियां जीत को लेकर दावा कर रही है. दिल्ली चुनाव में खासकर सत्ता पर काबिज केजरीवाल की पार्टी आप अपने काम को लेकर जीत का दावा कर रही है. आप का कहना है कि इस बार भी दिल्ली की जनता आप को वोट देकर चुनाव जीतएंगे.