Punjab: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पर फूटा हरसिमरत कौर बादल का गुस्सा, कहा- यह लुटेरों की सरकार है
हरसिमरत कौर बादल (Photo: ANI)

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब (Punjab) में जारी बिजली संकट अब सूबे में राजनीति का केंद्र बन गया है. इसे लेकर कांग्रेस विपक्षियों के निशाने पर है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा तेज कर रहा है. इस बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह लुटेरों की सरकार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. पंजाब में बिजली की 300 इकाई निशुल्क दी जाएं, 24 घंटे आपूर्ति हो: सिद्धू.

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "आज पूरा पंजाब सड़कों पर उतरा हुआ हैं. बिजली के लिए हाहाकार हर कोने में मची हुई है. नहरों में पानी नहीं है. बिजली ना होने के कारण खेतों में ट्यूबवेल नहीं चल रहे हैं. कांग्रेस ने हथियार छोड़ दिए हैं. कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है.

कांग्रेस पर बरसीं हरसिमरत कौर

कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह पर भी हरसिमरत कौर बादल ने हमला बोला. उन्होंने कहा, पूरे पंजाब में बिजली को लेकर अफरातफरी का माहौल है. लेकिन सरकार को लोगों की चिंता नहीं है, वे सिर्फ अपनी पोस्ट बचाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.

बता दें कि पंजाब में भीषण गर्मी के बीच शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को लंबे समय तक लोड शेडिंग का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती को लेकर पंजाब की जनता परेशान है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार जनता को, विशेषकर धान उत्पादकों को अपनी फसल बोने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं करा पाने के लिए विपक्ष के निशाने पर है.

अरविंद केजरीवाल ने किया मुफ्त बिजली का वादा 

पंजाब में जारी बिजली संकट को लेकर कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) की सरकार पर आम आदमी पार्टी भी हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को हवा देते हुए विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा बना लिया है. उन्होंने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 विधानसभा चुनाव में बनती है तो पहले ही आदेश में पंजाब के तमाम लोगों को 300 यूनिट प्रति परिवार मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही 24 घंटे तक बिजली की मुफ्त सप्लाई भी पंजाब के लोगों को दी जाएगी.

सीएम केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया था कि ऐसे लोग जिनके पुराने बिजली के बिलों में कोई गड़बड़ थी या फिर अधिक बिल आने की वजह से वो लोग पैसे जमा नहीं करवा पाए उनके भी सभी बिल पूरी तरह से माफ किए जाएंगे और उनके बिजली कनेक्शन दोबारा से शुरू किए जाएंगे.