महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) आग लगने (Fire Breaks) की खबर आ रही है. आग ठाणे के मोरिवली इंडस्ट्रियल में एक फैक्ट्री (Morivali Industrial Area) में आग लगी है. वहीं इस घटना के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल आग लगने की वजह तो अभी तक साफ नहीं हो पाई है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. आग की तस्वीरों को न्यूज एजेंसी एनआईए ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई आग लगने की कई घटनाएं सामें आ चुकी हैं.
वहीं आज सुबह ही मुंबई से सटे नवी मुंबई में 21 मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार को भयंकर आग लग गई थी और आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान सात दमकलकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि एक गैस सिलिंडर में विस्फोट से लगी आग पाम बीच रोड के समीप सीवुड्स में सी होम अपार्टमेंट की ऊपरी दो मंजिलों में स्थित एक डुप्लेक्स फ्लैट में लगी थी. यह भी पढ़ें:- दक्षिण मुंबई के फारस रोड पर लगी भीषण आग, 5 लोग घायल.
Thane: Fire breaks out at a factory in Morivali Industrial Area in Ambernath. Fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation underway. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/kdKSe6fAZY
— ANI (@ANI) February 8, 2020
वहीं इसके मुंबई की बात करे तो इसी हफ्ते मुंबई के मालाबार हिल्स के हैंगिंग गार्डन्स पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. दमकल विभाग के काफी कोशिश के बाद आग पर आग काबू पाया गया. आग लगने के बाद समय रात के समय होने की वजह से बिडिंग में काफी लोग फंस गए थे. लेकिन दमकल विभाग के कर्मचरियों के काफी कोशिश के चलते लोगों को किसी तरफ से बिल्डिंग से निकाला गया था.