CAA के खिलाफ तेलंगाना सरकार, विधानसभा के बजट सत्र में लाएगी प्रस्ताव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR (Photo Credits: Facebook)

Telangana Assembly Anti CAA Bill:  तेलंगाना विधानसभा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करेगी. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रविवार देर रात इसकी घोषणा की गई. मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास, प्रगति भवन में लगभग सात घंटे चली बैठक के बाद एक बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने उसी तरह का एक प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है जैसा कि केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पारित किया है.

प्रस्ताव विधानसभा के बजट सत्र में पारित किया जाएगा, जो मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. कैबिनेट ने भारतीय नागरिकता के अनुसार धर्म के आधार पर भेदभाव न करने के लिए भी केंद्र सरकार से अपील की.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ मतदान किया था.