Bihar: चुनाव परिणाम के बाद पहली बार बोले तेजस्वी- जनता का फैसला हमारे साथ, नैतिकता हो तो कुर्सी छोड़ दें नीतीश
बिहार के चुनावी नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज मीडिया के सामने आए. उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन ( Mahagathbandhan) के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है. मीडिया से रूबरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक अपने पटना आवास पर बुलाई थी. बैठक में तेजस्वी यादव को आरजेडी और महागठबंधन विधायक दल के नेता चुना गया हैं.
बिहार के चुनावी नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज मीडिया के सामने आए. उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन ( Mahagathbandhan) के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है. मीडिया से रूबरू होने से पहले तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक अपने पटना आवास पर बुलाई थी. बैठक में तेजस्वी यादव को आरजेडी और महागठबंधन विधायक दल के नेता चुना गया हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं से पटना में ही एक महीने के लिए रहना को कहा है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने की नरज एनडीए पर है. सियासी गलियारों में वैसे तो सीएम पद को लेकर चर्चा थी. लेकिन बुधवार को पीएम मोदी ने साफ कर दिया है बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन उसके बाद भी विरोधी दल की नजर एनडीए पर बनी हुई है. Bihar: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद Congress में कलह, तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार.
ANI का ट्वीट:-
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग तीसरे नंबर पर पहुंच गए वे आज भी कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची हुई है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बैलेट पेपर की गिनती बाद में कराई गई और अधिकांश मतों को रद्द कर दिया गया. तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि राजग और महागठबंधन में वोटों का अंतर मात्र 12,270 है, लेकिन 15 सीटें राजग को ज्यादा हैं. यह आंकड़ा ही बताती है कि मतगणना में क्या हुआ है.