UP में गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने पर तेजस्वी यादव ने कहा- BJP को हराने के लिए SP-BSP ही काफी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और ई़डी अब एजेंसियां नहीं रहीं. वे अब बीजेपी के सहयोगी बन गए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच हुए गठबंधन के बाद लखनऊ (Lucknow) पहुंचे बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. यूपी में हुए गठबंधन में कांग्रेस (Congress) के शामिल न होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ही काफी हैं. उपचुनाव भी इसके संकेत हैं. आप राहुल जी के बयान को भी पढ़ सकते हैं, उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी (BJP) को यहां सीटें नहीं मिलने वाली हैं, गठबंधन में कौन है, कौन नहीं यह महत्वपूर्ण नहीं है'.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई (CBI) और ई़डी (ED) अब एजेंसियां नहीं रहीं. वे अब बीजेपी के सहयोगी बन गए हैं. लालू जी जेल में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि मोदी जी उन्हें एक खतरे के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मायावती जी और अखिलेश जी को राष्ट्रहित में यह गठबंधन बनाने के लिए बधाई देता हूं, यह देश में अभी की हालात के मद्देनजर जरूरी था. जो लोग अंग्रेजों के गुलाम थे, वे अभी सत्ता में हैं. यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी विधायक के बागी सुर, कहा- नहीं चलेगा अखिलेश-मायावती का गठबंधन
गौरतलब है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव रविवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम मायावती और अखिलेश यादव से एक शिष्टाचार मुलाकात करने आए हैं. सबसे छोटे हैं हम और सबका आशीर्वाद लेने आए हैं. तेजस्वी यादव ने रविवार को देर रात बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे की थी.