विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक में दो हिंदू लड़कियों के अपहरण के मामले पर पाकिस्तान से मांगी रिपोर्ट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण कर जबरन उन्हें इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के दूत से जानकारी मांगी है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली:  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण कर जबरन उन्हें इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के दूत से जानकारी मांगी है.

स्वराज ने इस घटना के संबंध में मीडिया की रिपोर्ट संलग्न करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले के धारकी कस्बे में हुई.

 यह भी पढ़ें: सुषमा स्‍वराज रविवार से दो दिवसीय मालदीव दौरे पर, दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना उद्देश्‍य

रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किए और कथित अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. भारत पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय की दुर्दशा का मामला उठाता रहा है.

Share Now

\