गठबंधन में गांठ, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कही अकेले चुनाव लड़ने की बात, कहा- रास्ते अलग-अलग तो सबको बधाई

अखिलेश यादव ने कहा "गठबंधन को लेकर यही कहूंगा कि अगर गठबंधन टूटा है तो उस पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा. हम कुछ कहें, कोई कुछ कहे, आप आंकलन करें. उपचुनाव की तैयारी एसपी भी करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

अखिलेश यादव (Photo Credits- PTI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हार के बाद एसपी- बीएसपी के रिश्तों में आई दरार और मायावती (Mayawati) के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी गठबंधन पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा "गठबंधन को लेकर यही कहूंगा कि अगर गठबंधन टूटा है तो उस पर बहुत सोच-समझकर विचार करूंगा. हम कुछ कहें, कोई कुछ कहे, आप आंकलन करें. उपचुनाव की तैयारी एसपी भी करेगी. 11 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं से राय-मशविरा करके पार्टी चुनाव लड़ेगी. रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत और सबको बधाई.

बता दें कि अखिलेश से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ कर दिया था कि कि आने वाले विधानसभा उपचुनावों में बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि अपने प्रत्याशी उतारेगी. मायावती ने कहा कि "चुनावों में एसपी के साथ यादव वोट भी नहीं टिका रहा. अगर एसपी प्रमुख अपने राजनीतिक कार्यों के साथ अपने लोगों को मिशनरी बनाने में सफल रहे तो साथ चलने की सोचेंगे. फिलहाल हमने उपचुनावों में अकेले लड़ने का फैसला किया है.''

यह भी पढ़ें- मायावती ने यादव वोटरों पर फोड़ा लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा, अखिलेश से कहा समाजवादी में करें बदलाव नहीं तो गठबंधन मुश्किल

लोकसभा चुनाव नतीजो के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एसपी-बसपी का गठबंधन खत्म हो सकता है. अब इस बात पर मुहर लग गई है कि एसपी और बीएसपी के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था और बीएसपी को 10 और एसपी को 5 सीटें ही हासिल हुई थीं. मायावती ने लोकसभा चुनाव में करारी हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर फोड़ते हुए कहा कि उन्हें यादव वोट ही नहीं मिले. मायावती ने यहां तक कहा कि अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल को भी नहीं जीता सके.

गौरतलब है कि हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव के 10 विधायक सांसद बन गए हैं. इनमें 8 विधायक बीजेपी और एक-एक विधायक एसपी और बीएसपी के हैं. समाजवादी पार्टी से आजम खान सांसद बन गए हैं. तो अंबेडकर नगर से बीएसपी प्रत्याशी रितेश पांडेय चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. इन सभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके अलावा बीजेपी के हमीरपुर से विधायक अशोक कुमार चंदेल को 5 लोगों की हत्या के मामले में हाई कोर्ट आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है. इस सीट पर भी उपचुनाव होना है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

गंगोह (सहारनपुर), टूंडला, गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर(सुरक्षित) (बाराबंकी), बलहा(सुरक्षित), बहराइच, इगलास (अलीगढ़), जलालपुर (अंबेडकरनगर)

Share Now

\