शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, गौ-एक्सप्रेस का किया ऐलान

इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री ने रविवार को खजुराहो में 'आचार्य विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह' में कहा कि प्रत्येक घर में छोटी-छोटी गौशाला बनाने की आवश्यकता है, और इससे गौ माता की सही मायनों में सेवा करने का पुरुषार्थ मिलेगा और इससे बड़ी क्रांति आ सकती है.

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ( Photo Credit-File Photo )

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में गौरक्षा और संवर्धन के लिए स्वतंत्र गौ मंत्रालय बनाने की घोषणा के बाद अब गौ-एक्सप्रेस की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत गायों का इलाज करने गौ-एक्सप्रेस घर-घर जाएगी. हालांकि इस योजना में दुसरे जानवरों का इलाज भी शामिल है. बता दें कि हर विकासखंड में एक मोबाइल वैन होगी. जिसमे एक डॉक्टर, एक पैरा-वेटनरी स्टाफ, एक गौ-सेवक और दवाई व इलाज से संबंधित उपकरण रहेंगे. यह वैन 24 घंटे उपलब्ध होगी. साथ ही राज्य स्तर पर एक कॉल सेंटर बनेगा.

इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री ने रविवार को खजुराहो में 'आचार्य विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह' में कहा कि प्रत्येक घर में छोटी-छोटी गौशाला बनाने की आवश्यकता है, और इससे गौ माता की सही मायनों में सेवा करने का पुरुषार्थ मिलेगा और इससे बड़ी क्रांति आ सकती है. यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: शिवराज सिंह चौहान को लगा बड़ा झटका, दर्जा प्राप्त मंत्री ने थामा कांग्रेस का दामन

सीएम ने आगे कहा, “गौशाला और अभयारण्य में वृद्ध गायें आती हैं और देखभाल के अभाव में इनकी मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी गायों के समय पर इलाज सहित अन्य समुचित व्यवस्था भी कराईं जाएगी.”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय बनने से गौसेवा और संवर्धन के लिए तेजी से और बेहतर तरीके से कार्य हो सकेगा. उन्होंने कहा कि स्वणोर्दय तीर्थ न्यास बनाने का उपक्रम ऐतिहासिक है. इसके बनने के बाद खजुराहो को स्वणोर्दय तीर्थ के रूप में नई पहचान मिलेगी.

Share Now

\