राज्यसभा में सीट बदले जाने से भड़के शिवसेना नेता संजय राउत, वेंकैया नायडू को पत्र लिख जताई नाराजगी

महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना के बीच सरकार बनाने में आई दरार के बाद दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा हमला शिवसेना की तरफ से संसद में शिवसेना के सांसदों के सीट बदली किये जाने को लेकर हमला करते हुए नाराजगी जाहिर की गई है.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सरकार बनाने में आई दरार के बाद दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हमला शिवसेना की तरफ से संसद में उनके सांसदों के सीट बदली किये जाने को लेकर किया गया है. सेना की तरफ से कहा गया है कि जब हमारी पार्टी एनडीए से अभी तक अलग ही नहीं हुई है तो फिर संसद में उनकी सीट क्यों बदली गई. शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की तरफ से इस मामले में राज्यसभा चेयरमैन एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) को एक पत्र गया है.  बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है.

राउत की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 'मैं अनुचित तौर पर उठाए गए इस कदम के कारण को भी समझ नहीं पा रहा हूं. क्योंकि एनडीए से अलग होने को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इस फैसले ने सदन की गरिमा को प्रभावित किया है. मैं अनुरोध करता हूं कि हमें पहली, दूसरी या तीसरी पंक्ति की सीट दी जाए और सदन की गरिमा भी कायम रखी जाए. यह भी पढ़े: शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिया बयान, कहा- पार्टी के नेतृत्व में 1 दिसंबर को बनेगी सरकार

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी. चुनाव परिणाम के नतीजों के बाद गठबंधन के तहत बहुमत का आकड़ा भी मिला. लेकिन शिवसेना द्वारा सरकार में ढाई साल के लिए सीएम पद के मांग के बाद तकरार बढ़ गई. जिसके बाद गठबंधन में दरार बढ़ गया है. अब शिवसेना राज्य में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है. लेकिन दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देंगी या नहीं अपने पत्ते ही नहीं खोल रही हैं. जिसकों को लेकर महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Share Now

\