शिवसेना को बड़ा झटका, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले- सरकार बनाने पर नहीं हुई चर्चा
शरद पवार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी ड्रामा लगातार जारी है. इसी बीच शिवसेना (Shiv Sena) की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से उनके आवास पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुलाकात की. शिवसेना को उम्मीद थी कि सोनिया से मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ समर्थन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि इस मुलाकात के बाद शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि महाराष्ट्र की परिस्थिति पर हमारी नजर है.

शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगे कहा कि कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता इस मसले को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी और सभी को भरोसे में लेकर आगे का निर्णय किया जाएगा. बताना चाहते है कि राज्य में किसी भी पार्टी द्वारा सरकार न बना पाने की स्थिति को देखते हुए 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. यह भी पढ़े-शरद पवार की गूगली: सोनिया गांधी से मिलने से पहले NCP सुप्रीमो का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी और शिवसेना अपना रास्ता तय करें

शरद पवार बोले-सरकार बनाने पर नहीं हुई चर्चा

एनसीपी चीफ शरद पवार ने आगे कहा कि किसी के साथ सरकार बनाने की तो हमने अभी बात नहीं की, हमने तो अभी केवल महाराष्ट्र के ताजा हालात को लेकर बातचीत की है.

गौरतलब है कि इस मुलाकात से पहले सूबे में सरकार बनाने को उन्होंने एक बड़ा बयान दिया था. मीडिया ने उनसे जब महाराष्ट्र में पिछले तीन हफ्ते से शुरू सियासी घमासान पर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसके बारे में बीजेपी-शिवसेना से जाकर पूछना चाहिए. क्योंकि राज्य में दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा है.