छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी को एक और करारा झटका लगा है. जी हां बीजेपी से नाराज होकर सतनामी समाज के गुरु बालदास अपने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हम आपको बता दें कि गुरु बालदास के बेटे खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरना की मांग की थी. लेकिन बीजेपी ने उन्हें उनके मन पसंद जगह से लड़ने के लिए टिकट नही दी, जिससे नाराज चल रहे गुरु बालदास और उनके बेटे खुशवंत साहेब ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बता दें कि सतनामी समाज में गुरु बालदास के काफी अनुयायी हैं.
पिछले चुनाव में बीजेपी को 10 ओबीसी सीट में से 9 पर जीत मिली थी. तब सतनामी गुरु बाल दास ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था. सीएम ने बाल दास को हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया था. बाल दास का कांग्रेस में आना बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है. हम आपको बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग के प्रभाव वाली सीटों पर गुरु बालदास की काफी पकड़ है. कांग्रेस के पाले में एक और सतनामी धर्मगुरु गुरु रुद्र कुमार भी हैं. गिरोधपुरी में गुरु रुद्र और उनके पिता विजय गुरु का वर्चस्व है. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भरा जीत का दम, कहा- राहुल गांधी के वादे का कोई असर नहीं होगा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 2017 दौरे पर गुरु बालदास से मिले थे. तब यह सम्भावना लगाए जा रहे थे कि बालदास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. और उनके बेटे खुशवंत साहेब को आरंग से टिकट मिल सकता है. लेकिन सूची जारी होने के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं . गुरु बालदास का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.