शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- हमारा सूर्य यान दिल्ली में भी लैंड कर सकता है

'सामना' समाचार पत्र के संपादक एवं शिवसेना के नेता संजय राउत ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, मैनें कहा था, 'हमारा सूर्य यान मंत्रालय के छटे मंजिल पर सुरक्षित लैंड करेगा.' तब सब हस रहे थे. लेकिन हमारे सूर्य यान का सेफ लैंडिंग हो गया. आने वाले समय में अगर ये सूर्य यान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-Facebook)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में लंबे समय से चल रहे सियासी उठापठक के बीच आज प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. जहां प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर (Pro-tem Speaker Kalidas Kolambkar) द्वारा 288 नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

इसी दौरान 'सामना' समाचार पत्र के संपादक एवं शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, मैनें कहा था, 'हमारा सूर्य यान मंत्रालय के छठें मंजिल पर सुरक्षित लैंड करेगा.' तब सब हस रहे थे. लेकिन हमारे सूर्य यान का सेफ लैंडिंग हो गया. आने वाले समय में अगर ये सूर्य यान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अजित पवार के इस्तीफे पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- यह विपक्ष की है जीत

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हैं. सूबे में शिवसेना के संभावनाओं को देखते हुए संजय राउत बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ट्विटर पर शायरी साझा कर खुशी का इजहार किया है. संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी-अभी मैंने लांघा है समुंदरों को, अभी तो पूरा आसमान बाकी है’.

गौरतलब हो कि शिवसेना नेता संजय राउत लगातार इस बात का दावा कर रहे थे कि इस बार प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा. यही कारण रहा कि शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस-एनसीपी के साथ आने का फैसला किया.

Share Now

\