शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का विवादित बयान, कहा- राजीव गांधी भारत के सबसे बड़े 'मॉब लिंचर' थे

शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के सबसे बड़े 'मॉब लिंचर’ थे. उन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी.

शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Photo Credit- Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद अब शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के सबसे बड़े 'मॉब लिंचर’ (Mob Lyncher) थे. उन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी.

पीएम मोदी द्वारा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताने वाले बयान का समर्थन करते हुए सिरसा ने कहा कि गांधी दुनिया के एकमात्र प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एक समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी. सिरसा ने आरोप लगाया कि गांधी ने न केवल सिखों के खिलाफ नरसंहार को प्रोत्साहित किया, बल्कि इसमें शामिल लोगों की भी रक्षा की और उन्हें पुरस्कृत किया.

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल, कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.' पीएम के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने पीएम के इस बयान पर पलटवार किया. राहुल गांधी ने कहा था कि ऐसे बयान के बाद अब आप बच नहीं पाएंगे

Share Now

\