नई दिल्ली. राजस्थान की जारी सियासी संकट के बीच फोन टैपिंग के मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ने वॉयस सैंपल टेस्ट के लिए नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही नोटिस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे निजी सचिव को जांच एजेंसी की तरफ से वॉयस सैंपल टेस्ट और स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए कहा गया है.
केंद्रीय मंत्री ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच एजेंसी पहले जांच करे और बताए कि ऑडियो क्लिप का सोर्स क्या है और किसकी अनुमति से इसे रिकॉर्ड किया गया है. इसे किसने रिकवर्ड किया है. पहले उन्हें प्रामाणिकता के साथ सामने आना चाहिए. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: 'हॉर्स ट्रेडिंग' के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन
ANI का ट्वीट-
I first want them to check the authenticity of the audio clips, with whose permission was it recorded? Who recorded it? First they should come out with authenticity. I've already said that my doors are always open for any kind of enquiry: Union Min Gajendra Singh Shekhawat to ANI https://t.co/YpmPpH0xKY
— ANI (@ANI) July 20, 2020
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट और बीजेपी के नेताओं पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. इसके लिए कांग्रेस ने दो ऑडियो टेप का हवाला दिया है. जिसमें कथित रूप से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के बागी विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच पैसों की बात हो रही है.