Rajasthan Political Crisis: 'हॉर्स ट्रेडिंग' मामले में नोटिस मिलने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा-ऑडियो क्लिप का क्या है सोर्स, मैं जांच के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. राजस्थान की जारी सियासी संकट के बीच फोन टैपिंग के मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ने वॉयस सैंपल टेस्ट के लिए नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही नोटिस को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे निजी सचिव को जांच एजेंसी की तरफ से वॉयस सैंपल टेस्ट और स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए कहा गया है.

केंद्रीय मंत्री ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच एजेंसी पहले जांच करे और बताए कि ऑडियो क्लिप का सोर्स क्या है और किसकी अनुमति से इसे रिकॉर्ड किया गया है. इसे किसने रिकवर्ड किया है. पहले उन्हें प्रामाणिकता के साथ सामने आना चाहिए. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: 'हॉर्स ट्रेडिंग' के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट और बीजेपी के नेताओं पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. इसके लिए कांग्रेस ने दो ऑडियो टेप का हवाला दिया है.  जिसमें कथित रूप से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के बागी विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच पैसों की बात हो रही है.