Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस मस्त-बीजेपी पस्त, जानें किस सीट पर कौन से दिग्गज का क्या है हाल
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. बीजेपी शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हो रही है.
जयपुर: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए मतगणना चल रही है. बीजेपी (BJP) शासित राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) ने बढ़त बनाई हुई है. जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हो रही है. वहीं सूबे में सीएम की कुर्सी के लिए सबसे ऊपर अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम चल रहा है. हालांकि कांग्रेस की ओर से किसी भी संभावित उम्मीदवार का नाम नहीं बताया गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती में दोपहर तक मिले रुझान के अनुसार कांग्रेस 92 सीटों पर जबकि बीजेपी 85 सीटों पर आगे चल रही है. प्रदेश की 200 में से 199 सीटों के लिये मतगणना हो रही है. इनमें 11 सीटों पर निर्दलीय, तीन सीटों पर बसपा, दो सीटों पपर माकपा और पांच सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में जानते है कि कौन सी सीट पर किस दिग्गज का क्या हाल है-
पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
वसुंधरा राजे बनाम मानवेंद्र सिंह-
राजस्थान में भले ही बीजेपी कांग्रेस से पिछड़ गई हो लेकिन सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बार भी सबसे चर्चित सीट झालरापाटन से आगे चल रही है. यहां सीएम वसुंधरा का कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह से मुकाबला है. फिलहाल सीएम वसुंधरा अपने घरेलू मैदान से लगातार चौथी बार जीत के करीब हैं.
अशोक गहलोत बनाम शंभू सिंह-
इसके बाद दूसरा नंबर राजस्थान की सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का आता है. जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ रहे है. हालांकि अशोक गहलोत यहां से बहुत आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी शंभू सिंह खेतासर पीछे हैं.
सचिन पायलट बनाम यूनुस खान-
सूबे में मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहे राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे है. उनके खिलाफ बीजेपी ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए अपने परिवहन मंत्री युनूस खान को टिकट दिया था, लेकिन वह भी काम नहीं आ रहा है.
राजेंद्र सिंह राठौड़ बनाम रफीक मंडेलिया-
शुरुआती दौर में वसुंधरा राजे सरकार के कई प्रमुख मंत्री पिछड़ गये हैं. इनमें गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया व परिवहन मंत्री यूनुस खान भी शामिल हैं. लेकिन राजस्थान सरकार में पंचायत राज व संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने चूरू से सातवीं बार चुनाव लड़ा. वह यहां से आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस के रफीक मंडेलिया पीछे हैं.
रामेश्वर डूडी बनाम बिहारीलाल विश्नोई-
राजस्थान में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बावजूद नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा विधायक रामेश्वर डूडी बीकानेर संभाग के नोखा विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी के बिहारीलाल विश्नोई आगे चल रहे हैं.
गुलाब चंद कटारिया बनाम गिरिजा व्यास-
इसके साथ ही राजस्थान की चर्चित सीटों में से एक उदयपुर से वसुंधरा राजे सरकार के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का मुकाबला कांग्रेस की दिग्गज गिरिजा व्यास से है. फिलहाल यहां से गिरिजा आगे चल रहे हैं.
गौरतलब हो कि देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसलिए यह चुनाव ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के लिए भी साख की लड़ाई है.