Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस पार्टी ने विरोध को लेकर बदली रणनीति, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजस्थान राजभवन छोड़ सभी राज्यों में करेगी प्रदर्शन
राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने दूसरी बार राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र की मांग के लिए पत्र लिखा है. हालांकि राज्यपाल ने अभी तक इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी कल देश के सभी राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच तकरार बढ़ते ही जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत ने दूसरी बार राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. हालांकि राज्यपाल ने अभी तक इस लेटर का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी कल विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर राजस्थान छोड़कर देश के सभी राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. जिसका ऐलान कांग्रेस पार्टी की तरफ से रविवार को किया गया.
मीडिया के बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कल यानी सोमवार को पूरे देश में 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शनकरेगी, लेकिन उनकी पार्टी राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेगी.उन्होंने कहा कि सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को कैबिनेट का संशोधित नोट भेजा गया है. उम्मीद है कि वे जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी स्वीकृति देंगे. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने का प्रस्ताव राज्यपाल को दिया
वहीं राजस्थान में मचे सियासी घमासान में सचिन पायलट का खेमा पूरी तरह से खमोश है. सचिन पायलट का अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. वही राजस्थान स्पीकर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सचिन पयालट के साथ ही उनके समर्थन के 18 विधायकों की याचिका पर कल सुनवाई होने वाली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कोर्ट इन सभी विधयाकों के बारे में क्या फैसला सुनाती है.