Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की होटल फेयरमोंट में होगी अहम बैठक

राजस्थान में जारी सियासी ड्रामा के बीच गुरुवार यानि आज राजधानी जयपुर स्थित होटल फेयरमोंट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि बीते बुधवार को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी ड्रामा के बीच गुरुवार यानि आज राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित होटल फेयरमोंट (Hotel Fairmont) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की एक बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि बीते बुधवार को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ ही सूबे की सियासी उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच का विवाद भी खत्म हो चूका है.

राजभवन की तरफ से कहा गया है कि 14 अगस्त को विधान सभा सत्र बुलाने पर 21 दिन के नोटिस का पीरियड पूरा होता है. गहलोत सरकार ने पहला प्रस्ताव 23 जुलाई को भेजा था. राजभवन ने 23 जुलाई से गिनती शुरू की है. कांग्रेस ने पहले 31 जुलाई से विधान सभा सत्र बुलाए जाने की मांग की थी. गहलोत सरकार की ओर से तीन बार प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था. बीते बुधवार को गहलोत सरकार ने राज्यपाल को चौथी बार प्रस्ताव भेजा था.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्र, सीएम अशोक गहलोत के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी

गौरतलब है कि राजस्‍थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब राज्य के उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ उतर आए थे. इस सियासी घटना के बीच गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उपमुख्‍यमंत्री और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से बर्खास्‍त कर दिया. पायलट के अलावा गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के दो भरोसेमंद विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया है.

Share Now

\