राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस के घोषणापत्र का पोस्टमार्टम, पढ़े किस पार्टी ने जनता से किया क्या वादा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के घोषणापत्र जारी हो चुके है. बीजेपी ने जहां इसे ‘राजस्थान गौरव संकल्प’ नाम दिया, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘जन घोषणा पत्र’ कहा है. इस घोषणा पत्र के जरिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जनता के सामने उन्हें लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे रखें हैं.

सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत (Photo Credit-FACEBOOK, PTI, IANS)

Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान (Rajasthan) का रण आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के रंग में पूरी तरह रंग चुका है. इस चुनावी जंग में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) जहां मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाना चाहती है वहीं कांग्रेस (Congress) इस बार बीजेपी को पटखनी देकर राज्य में अपनी सरकार बनाना चाहती है. दोनों पार्टियां इस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही है. राजस्थान में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है, गुरुवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही यह मुकाबला ज्यादा रोमांचित मोड़ पर पहुंच गया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के घोषणापत्र जारी हो चुके है. बीजेपी ने जहां इसे ‘राजस्थान गौरव संकल्प’ नाम दिया, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘जन घोषणा पत्र’ कहा है. इस घोषणा पत्र के जरिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जनता के सामने उन्हें लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे रखें हैं.

बीजेपी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता और 50 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और छात्रों को लेकर वादे किए.

किसान- देश भर की राजनीति में किसानों से जुड़े मुद्दे बड़े माने जाते हैं. पिछले काफी लंबे समय से किसानों की सरकार के प्रति नाराजगी भी लगातार इस मुद्दे को हवा देती आई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को विशेष स्थान दिया है.

बीजेपी करेगी आय दोगुनी

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है. फसलों की लागत का डेढ़ गुना भाव मिलना सुनिश्चित करने के लिए राज्य में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने का वादा किया गया है. वहीं, कृषि केंद्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड स्थापित करने का वादा किया गया है.

कांग्रेस 10 में करेगी कर्ज माफ

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान रखा है. कृषि उपकरण को जीएसटी से मुक्त करने का वादा किया है. ट्रैक्टर को जीएसटी के दायरे से बाहर निकालने का वादा किया गया. गोचर भूमि वार्ड बनाने का वादा किया है.

युवा वर्ग- अपने घोषणा पत्र में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही युवा वर्ग (छात्राओं) को लुभाने के लिए वादों की लंबी लिस्ट बनाई है.

बीजेपी

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 5 हजार रुपए भत्ता देने की बात की है. इसमें 21 साल से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपए महीने का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सरकारी क्षेत्र में हर साल 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ पांच साल में स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा.

कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के युवा एग्जाम के लिए फ्री में सफर करेंगे. बेटियों को आजीवन मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया. युवाओं को सस्ती दरों पर रोजगार के लिए लोन देंगे. बीजेपी सरकार द्वारा बंद की गई 20 हजार स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. नौकरी और कर्ज नहीं मिलने वाले युवाओं को 3500 रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

बीजेपी की प्रमुख घोषणाएं

कांग्रेस की प्रमुख घोषणाएं

Share Now

\