महाराष्ट्रः हिंदुत्व की ओर बढ़ी MNS, पार्टी का नया झंडा लॉन्च, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री

महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे ने बाल ठाकरे की जयंती के दिन हिंदुत्व की विचारधारा की ओर रूख कर लिया है. एमएनएस ने इसके लिए सबसे पहले पार्टी का झंडा बदला है.

MNS का नया झंडा (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र का सियासी मिजाज लगातार करवट ले रहा है. शिवसेना बीजेपी का साथ छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ जा चुकी है. जिसके बाद सबसे अधिक सीटों वाली बीजेपी राज्य में विपक्षी पार्टी है. इस बीच महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बाल ठाकरे की जयंती के दिन हिंदुत्व की विचारधारा की ओर रूख कर लिया है. एमएनएस ने इसके लिए सबसे पहले पार्टी का झंडा बदला है. राज ठाकरे की मनसे ने गुरुवार को पार्टी के महाधिवेशन से पहले अपनी पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया.

पार्टी का नया झंडा भगवा रंग का है. नए भगवा झंडे में शिवाजी महाराज के शासन की राजमुद्रा मुद्रित है. पार्टी के झंडे को जारी करने से पहले पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहब ठाकरे को याद किया. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपने बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को सक्रिय राजनीति में उतारने की घोषणा की है.

यहां देखें MNS का नया झंडा-

गौरतलब है कि एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएनएस और बीजेपी हाथ मिला सकते हैं. मनसे के महाधिवेशन के बाद गठबंधन पर भी राज ठाकरे अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं.

Share Now

\