येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोले राहुल- यह लोकतंत्र की जीत, बीजेपी ने की थी MLA खरीदने की कोशिश

कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया.

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोले राहुल- यह लोकतंत्र की जीत, बीजेपी ने की थी MLA खरीदने की कोशिश
कर्नाटक के नाटक के बाद बीज्पी पर बरसे राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई  दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया इसके बावजूद आखिर में लोकतंत्र की ही जीत हुई है.

कर्नाटक मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की मर्यादा को गिराने की कोशिश की है. बीजेपी ने इसके अलावा गोवा, कर्नाटक, मणिपुर सहित कई राज्यों में जनादेश का अपमान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करती. उन्होंन अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया.

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को बधाई दी. उन्होंने न्यायपालिका का धन्यवाद किया और कहा कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों को तोड़ना चाहती थी, लेकिन सफल नहीं हुई. आजाद ने राज्यपाल वजुभाई वाला पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने पक्षपात किया.

इससे पहले जैसे ही येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे का एलान किया विधानसभा में मौजूद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने हाथ मिलाया और कैमरे की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. गौरतलब है कि अब कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बना सकती हैं.

बीजेपी नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा की पेशकश कर डाली. बता दें की बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा सरकार को 8 सीट कम पड़ रही थी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 78 और जेडीए ने 38 सीटों पर कब्जा जमाया था.


संबंधित खबरें

Fact Check: क्या विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी का 'एक्स' अकाउंट असली है? जानें वायरल दावे की असली सच्चाई

VIDEO: आज शाम 5 बजे से लागू होगा सीजफायर, भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति; 12 मई को होगी अगली बातचीत

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के समर्थन में उतरे सितारे, फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ी; किसी ने रद्द तो किसी ने टाला प्रोग्राम

India Pakistan Ceasefire Agreement: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा; जानें क्या कहा

\