‘रेप इन इंडिया’ विवाद: राहुल गांधी का माफी मांगने से इनकार, ट्वीट किया PM मोदी का ‘रेप कैपिटल’ वाला VIDEO

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'रेप इन इंडिया' (Rape In India) वाले बयान से एक बार विवादों में घिर गए हैं. आलम ऐसा रहा है कि लोकसभा में बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. स्मृति इरानी समेत बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी से अपने इस बयान पर माफी मांगने को कहा. इसी हंगामे के बीच अब कांग्रेस राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है. वहीं इस हंगामे के बीच राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे फोन एक वीडियो क्लिप है जिसमें पीएम मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं. बीजेपी नॉर्थ ईस्ट हो रहे हंगामे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. मै इस वीडियो को शेयर करूंगा ताकि लोग इसे देख सकें.

पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'रेप इन इंडिया' (Rape In India) वाले बयान से एक बार विवादों में घिर गए हैं. आलम ऐसा रहा है कि लोकसभा में बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. स्मृति इरानी समेत बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी से अपने इस बयान पर माफी मांगने को कहा. इसी हंगामे के बीच अब कांग्रेस राहुल गांधी के बचाव में उतर आई है. वहीं इस हंगामे के बीच राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे फोन एक वीडियो क्लिप है जिसमें पीएम मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं. बीजेपी नॉर्थ ईस्ट हो रहे हंगामे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. मै इस वीडियो को शेयर करूंगा ताकि लोग इसे देख सकें.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि, मोदीजी, देश में फैली अराजकता से ध्यान बाँटने के लिए आप खुद ही संसद नही चलने दे रहे. जान लें, देश की बेटियाँ आए दिन की रेप व मनमानी के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्यवाही चाहती हैं. रेप इन इंडिया मंज़ूर नहीं. और इस बारे खुद का ब्यान भी सुनिए. अगर यह सही नही, तो पहले खुद माफ़ी माँगिए.

राहुल गांधी का वीडियो 

पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा झारखंड की एक चुनावी रैली में बलात्कार संबंधी मामलों पर कहा, 'मेक इंडिया नहीं अब है रेप इन इंडिया बन गया है. सब जगह रेप इन इंडिया है. उन्होंने इस दौरान उन्नाव रेप का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, इसके बाद एक्सीडेंट की शिकार हो गई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. राहुल गांधी ने इसी बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी के नेता लगातार हमला कर रहे हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, मैं आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है. क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं, जो ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं. उनको पूरे सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

Share Now

\