Punjab Election: कैप्टन अमरिंदर सिंह का दांव, बड़े चेहरों के खिलाफ 70 में से 38 सीटों पर उतार सकते हैं प्रत्याशी

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) 70 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पंजाब लोक कांग्रेस ने रविवार को अपने 22 उम्मीदवरों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह अमित शाह (Photo Credit : Twitter)

Punjab Election 2022, 23 जनवरी: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा, जिसको लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh)की पार्टी ने कमर कस ली है. पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) (Punjab Lok Congress) 70 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी  (BJP) और अकाली दल (ढींडसा) के साथ गठबंधन किया है. Goa Elections: दल बदल से जूझती कांग्रेस ने प्रत्याशियों को पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई

कैप्टन अमरिंदर की पार्टी PLC पटियाला से 5, लुधियाना से 4, मुक्तसर से 2 और अमृतसर से 3 प्रत्याशी उतारेगी. इन सीटों में एसबीएस नगर, अमीगा, कपूरथला, बठिंडा, तरनतारन, बरनाला, मलेरकोटला, गुरदासपुर, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फतेहगढ़ चूड़िया, कोटकपुरा, अमरगढ़, मानसा, बस्सी पठाना,गिद्देरबाहा और खारा शामिल है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान  होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन 2022 के विधानसभा चुनाव में पटियाला सीट से लड़ेंगे. यहा ंसे वह चार बार विधायक रह चूके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 नवंबर को औपचारिक रूप से कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर भी नाराजगी जाहिर की थी. इस्तीफे के बाद कैप्टन ने ऐलान अपनी नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का ऐलान किया.

 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. 22 उम्मीदवारों में से 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से घोषित किए गए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक दूसरी लिस्ट दो दिन में जारी कर दी जाएगी. पंजाब लोक कांग्रेस 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. BJP ने अपने 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ने भी 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Share Now

\