कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्हें किसानों की याद केवल विज्ञापनों में आती है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर राज्य में कर्ज में डूबे किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा देने और अत्यधिक बारिश के कारण उनकी फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने में विफल रहने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता राज्य में किसानों की बेहतरी के लिए काम नहीं करने पर आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधती रहती हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) पर राज्य में कर्ज में डूबे किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा देने और अत्यधिक बारिश के कारण उनकी फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने में विफल रहने का आरोप लगाया.

प्रियंका ने ट्वीट किया, "उप्र सरकार ने किसानों को परेशान करने के कई तरीके ईजाद किए हैं. कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया. बिजली बिल के नाम पर उनको जेल में डाला और बाढ़-बारिश से बर्बाद फसल का कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है. उप्र में भाजपा सरकार को किसानों की याद केवल विज्ञापनों में आती है."

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, इसके बाद भी सुधार के एजेंडे को रोका जा रहा है

कांग्रेस नेता राज्य में किसानों की बेहतरी के लिए काम नहीं करने पर आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधती रहती हैं. वहीं ऑटो क्षेत्रों में मंदी को लेकर प्रियंका ने मोदी सरकार पर ख़राब अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा था कि मंदी के कारण कंपनियों में 10-10 दिन ताले पड़ेंगे. वहां कोई काम नहीं होगा.

Share Now

\