पोलाची सेक्स स्कैंडल: तमिलनाडु पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यौन शोषण मामले का प्रमुख आरोपी जेल में
तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने सोमवार को पोलाची यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले के प्रमुख आरोपी तिरुनावुक्करासु (Su. Thirunavukkarasar) को यहां एक जेल में डाल दिया.
कोयंबटूर: तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने सोमवार को पोलाची यौन शोषण व ब्लैकमेल मामले के प्रमुख आरोपी तिरुनावुक्करासु (Su. Thirunavukkarasar) को यहां एक जेल में डाल दिया. अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (Criminal Investigation Department) ने शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया था और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की थी.
तिरुनावुक्कारासु, सतीश, सबारिराजन, वसंतकुमार पर बीते सात सालों से पोलाची कस्बे की महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने व फिल्म बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है.
कोयंबटूर जिले के पोलाची में व्यापारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के तौर पर बंद करने और अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की मांग को लेकर रैली निकालने की योजना बनाई है. एक व्यापारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बंद व रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठन भाग लेंगे.