PM Narendra Modi to Inaugurate Submarine Optical Fibre Cable: पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे करेंगे अंडमान-चेन्‍नई सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानि आज ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज, 10 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीप की बहनों और भाइयों के लिए एक खास दिन है. आज सुबह 10:30 बजे, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया जाएगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार यानि आज ट्वीट करते हुए कहा कि, 'आज, 10 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीप की बहनों और भाइयों के लिए एक खास दिन है. आज सुबह 10:30 बजे, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन किया जाएगा.' बता दें कि भारत ने चेन्‍नई (Chennai) से पोर्ट ब्‍लेयर (Port Blair) के बीच अंडर-सी केबल लिंक (Under Sea Cable Link) को तैयार कर लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्‍ट की नींव साल 2018 में रखी थी. यह केबल लिंक चेन्‍नई और पोर्ट ब्‍लेयर के बीच 2x200 गीगाबिट पर सेकेंड (Gbps) की बैंडविड्थ देगा. पोर्ट ब्‍लेयर और बाकी आइलैंड्स के बीच बैंडविड्थ 2x100 Gbps रहेगी. बता दें कि इन केबल्‍स के द्वारा लोगों को अधिकतम 400 Gbps की स्‍पीड मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे थे 50 करोड़ रुपये? जाने खबर की पूरी सच्चाई

इससे पहले बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की भौगोलिक स्थिति को रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह क्षेत्र आने वाले दिनों में एक 'समुद्रतटीय और स्टार्टअप' केंद्र के रूप में उभरेगा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि इससे अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में इंटरनेट सुविधाओं में व्यापक स्तर पर सुधार होगा.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को डिजिटल माध्यम से देश और दुनिया से जुड़ने में अब कोई समस्या नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि यह द्वीपसमूह 'आत्मनिर्भर भारत' में प्रमुख भूमिका निभाएगा. बीजेपी ने प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले इस उद्घाटन को अंडमान और निकाबार द्वीपसमूह के 10 अगस्त को 'डिजिटली स्वतंत्र' हो जाने के रूप में प्रस्तुत किया है.

Share Now

\