2019 लोकसभा चुनाव में जुटे प्रधानमंत्री मोदी, नमो एप के जरिये देशवासियों से मांगना शुरू किया चंदा
पीएम मोदी का ऑफिशियल नमो एप एंड्राइड और आईओएम दोनों प्लेटफार्म पर मौजूद है. एंड्राइड यूजर्स को चंदा देने कि सुविधा सोमवार रात से शुरू हुई है जबकि मंगलवार से आईओएम यूजर्स चंदा दे सकेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप (NaMo app) के जरिए आम जनता से चुनाव में खर्च करने के लिए चंदा मांगने की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि पीएम मोदी के ऑफिशियल नमो एप (NaMo app) पर माइक्रो डोनेशन सुविधा शुरू की गई है. इसका मकसद बीजेपी (BJP) को सभी वर्गों तक पहुंचाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NaMo app की नई सुविधा में कोई भी शख्स 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बीजेपी को चंदे के रूप में दे सकता है.
पीएम मोदी का ऑफिशियल नमो एप एंड्राइड और आईओएम दोनों प्लेटफार्म पर मौजूद है. एंड्राइड यूजर्स को चंदा देने कि सुविधा सोमवार रात से शुरू हुई है जबकि मंगलवार से आईओएम यूजर्स चंदा दे सकेंगे. यह भी पढ़े-देश के 50 करोड़ लोग पीएम नरेंद्र मोदी की इस अहम योजना से जुड़े, 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को हुआ फायदा, आप भी ऐसे जुड़ सकते है
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप (NaMo app) के जरिए बड़ा तोहफा आम जनता को दिया है. नमो एप पर ई-कॉमर्स साइट की तरह टी-शर्ट जैसी चीजों के बेचने का ऐलान किया गया है यानि अब आप फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और अमेजॉन की तरह नमो एप से भी टी-शर्ट, नोटबुक, स्टीकर्स और रोजमर्रा के उपभोग की चीजें खरीद सकेंगे.
नमो एप (NaMo app) पर उपलब्ध चीजों की कीमत 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हैं. साथ ही नमो एप काफी हिट है और गूगल प्ले-स्टोर पर इसे 5,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इस एप में मोदी सरकार की खबरें भी होती हैं.