ममता बनर्जी और BJP के टकराव के बीच आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में भरेंगे हुंकार
पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच की तल्खिया बढती चली जा रही है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले है. पीएम मोदी आज दुर्गापुर और उत्तर 24-परगना जिले के ठाकुरनगर में दो रैलियां करेंगे.

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जान कल्याणकारी योजना का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह 294 किलोमीटर लंबे अंडाल-सेंथिया-पाकुर-मालदा तथा खाना-सेंथिया रेल सेक्‍शन के विद्युतीकरण का कार्य राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री इस मौके पर हिजली-नारायणगढ  सेक्‍शन पर तीसरी रेल लाइन भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे.

उधर, सूबे में खुद को और मजबूत बनाने के लिए बीजेपी अगले आठ दिनों में विभिन्न हिस्सों में 10 रैलियां आयोजित करेगी. इनमें पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के दूसरे शीर्ष नेता भी शिरकत करेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार को हो रही है. वहीं, राजनाथ सिंह कूचबिहार और अलीपुरदुआर की दो रैलियों में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़े- पश्चिम बंगाल: बीजेपी विरोधी रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जोरदार स्वागत, पीएम मोदी के खिलाफ जमकर लगाए नारे

बीजेपी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात की और 2019 आम चुनावों के दौरान राज्य में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय बलों की पर्याप्त तैनाती के अलावा सभी क्षेत्रों में केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि इससे पहले ग्राम पंचायत के चुनावों के दौरान हत्याओं और हिंसा की घटनाओं के कारण बंगाल में मतदाताओं में बुरी तरह डर का माहौल बना हुआ है.