पीएम मोदी करेंगे 15 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को नीति आयोग (Niti Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी. इसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को नीति आयोग (Niti Aayog) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी. आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार बैठक में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है. इसमें सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं.
इन सबके अलावा नीति आयोग (Niti Aayog) के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अमिताभ कांत भी बैठक में मौजूद रहेंगे वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval ) उपभोक्ता मामलों के मंत्री जल शक्ति मंत्री और डेरी और पशुपालन मंत्री मुख्य अतिथियों के तौर पर न्योता भेजा गया है. यह भी पढ़े-नीति आयोग की बैठक में नहीं आएंगी ममता बनर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत
15 तारीख को होने वाली नीति आयोग की बैठक में का मुख्य एजेंडा है.
-रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम-
सूखे के हालात और उससे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदम.
-एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम- अचीवमेंट्स एंड चैलेंज.
-ट्रांसफॉर्मिंग एग्रीकल्चर: विशेष जोर देने के साथ संरचनात्मक सुधार की आवश्यकता
-कृषि उपज विपणन समिति (APMC) अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA).
-वामपंथी उग्रवादी जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दे होंगे.
पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में नीति आयोग गर्वनिंग काउंसिल (Governing Council of NITI Aayog) की यह पांचवीं बैठक होगी. वहीं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली नई सरकार के अंतर्गत संचालन परिषद की यह पहली बैठक है.