Rahul Gandhi: 'पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए', मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे पर बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीरेन सिंह ने लगभग दो साल तक मणिपुर में विभाजन की राजनीति को हवा दी.
Rahul Gandhi on Manipur CM Biren Singh’s Resignation: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीरेन सिंह ने लगभग दो साल तक मणिपुर में विभाजन की राजनीति को हवा दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोकने के बजाय उनका समर्थन किया. मणिपुर में हिंसा, जान-माल की हानि और राज्य में ‘भारत की भावना’ को खत्म करने के बावजूद, पीएम मोदी ने बीरेन सिंह को पद पर बनाए रखा. लेकिन जनता के दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के कारण अब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
राहुल गांधी ने मणिपुर की वर्तमान स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि अब सबसे जरूरी काम राज्य में शांति बहाल करना और वहां के लोगों के जख्मों को भरना है.
PM मोदी को जाना चाहिए मणिपुर
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि मणिपुर की जनता की तकलीफों को समझते हुए जल्द से जल्द हालात सामान्य करने पर ध्यान दिया जाए. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "अब समय आ गया है कि पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करें, वहां के लोगों की समस्याएं सुनें और यह बताएं कि वे राज्य में हालात सामान्य करने के लिए क्या कर रहे हैं."
कांग्रेस ने पहले ही जताई थी आशंका
कांग्रेस का कहना है कि मणिपुर में हिंसा को लेकर पार्टी पहले से ही सरकार को आगाह कर रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव ने भी इस फैसले पर असर डाला और आखिरकार बीरेन सिंह को इस्तीफा देना पड़ा.