VIDEO: 'सनातन को तहस-नहस करना चाहता है विपक्ष', PM मोदी ने 'घमंडिया गठबंधन' पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा 'आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं. देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है.

(Photo : X)

भोपाल, 14 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 1,800 करोड़ रुपये की 10 नयी औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं.

सनातन धर्म के अपमान पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सनातन धर्म के अपमान पर पीएम मोदी ने कहा- ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया. ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं. ये भी पढ़ें- Sanatana Dharma Row: उदयनिधि के बाद अब DMK नेता ए राजा का विवादित बयान, सनातन धर्म की तुलना HIV से की- VIDEO

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा 'आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं. देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है. I.N.D.I Alliance वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमारी एकजुटता से उनके मंसूबो को नाकाम करना है.

विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा 'इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपने एक Hidden agenda भी तय कर लिया है. इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो.'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\