मन की बात: जीएसटी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा, जीएसटी को एक साल पूरा करने वाला है। लोगों का एक राष्ट्र, एक कर' का सपना अब वास्तविकता में बदल गया है. इसके लिए मैं राज्यों को श्रेय देता हूं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' में वस्तु एवं सेवा कर को ईमानदारी की जीत बताया. देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जुलाई में पूरे एक साल हो जाएंगे. मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत व अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में हुए क्रिकेट मैच की चर्चा से की. उन्होंने अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच दोनों देशों ने खेला. उन्होंने कहा कि खेल समाज को एकजुट करता है. हमारे युवाओं की प्रतिभा और कौशल को खोज निकालने का यह एक अद्भुत तरीका है. उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे भविष्य में भी अच्छा खेलेंगी.
मोदी ने कहा, जीएसटी को एक साल पूरा करने वाला है। लोगों का एक राष्ट्र, एक कर' का सपना अब वास्तविकता में बदल गया है. इसके लिए मैं राज्यों को श्रेय देता हूं.
मोदी ने कहा, जीएसटी सहकारी संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण है। सभी राज्यों ने देश के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से निर्णय लिया, इसलिए इस तरह के बड़े कर सुधार को लागू किया जा सका.
उन्होंने कहा कि आईटी ने जीएसटी के माध्यम से आयकर अधिकारियों की जगह ले ली है क्योंकि अब रिटर्न से लेकर रिफंड तक तक का काम आईटी के जरिए किया जा रहा है.