Lok Sabha Election 2024 Phase 2: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ रैली करेंगे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, अगले 3 दिन तक करेंगे चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान होगा. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Photo- ANI

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान होगा. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले तीन दिन राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शाह सोमवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 अप्रैल को सरगुजा, महासमुंद और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: Video :पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘ देश में बड़ा इंक़लाब आनेवाला है

शाह रविवार शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे और भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. अग्रवाल ने कहा, “शाह ने चुनावी तैयारियों के साथ-साथ 23 और 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी यात्रा का जायजा लिया.

बता दें, भाजपा ने कांकेर से कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर के खिलाफ भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\