Sam Pitroda: 'पूर्वोत्तर के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं', कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर फिर मचा बवाल- VIDEO

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक मीडिया हाउस से बात करते हुए उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को नस्ल को लेकर बात की है.

सैम पित्रोदा (img: TW)

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक मीडिया हाउस से बात करते हुए उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को नस्ल को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक शानदार उदाहरण हैं. हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रह सकते हैं, जहां पूर्वोत्तर के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत और दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. अब उनके इस बयान बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा ने हिमंता का पलटवार करते हुए कहा कि मैं नॉर्थ-ईस्ट से हूं और मैं भारतीय लगता हूं. हम भारतीय अलग-अलग दिखते हैं, लेकिन एक हैं.

ये भी पढ़ें: Inheritance Tax: सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान पर भड़के युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

मैं नॉर्थ-ईस्ट से हूं और मैं भारतीय लगता हूं: सीएम हिमंता विश्व शर्मा

वहीं, कंगना रनौत ने कहा कि पित्रोदा का बयान नस्लवादी और विभाजनकारी है. ये भारत के लोगों को चीनी और अफ्रीकी कह रहे हैं. पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस को शर्म करनी चाहिए. इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पित्रोदा के बयान पित्रोदा के बयान को नस्लभेदी करार दिया है.

पित्रोदा का बयान नस्लवादी और विभाजनकारी: कंगना रनौत 

अब नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं पित्रोदा: शहजाद पूनावाला

बता दें, सैम पित्रोदा ने कुछ ही दिन पहले विरासत टैक्स को लेकर बयान दिया था. उन्होंने भारत में विरासत कर कानून की वकालत की थी. धन के पुनर्वितरण की दिशा में नीति की आवश्यकता पर जोर देते हुए, पित्रोदा ने अमेरिका का हवाला दिया था. जिसके बाद वह सत्ता पक्ष पर निशाने पर आ गए थे.

Share Now

\