राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा, सदन में गूंजे 'माफी मांगो' के नारे

लोकसभा में स्मृति ईरानी समेत तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

राहुल गांधी के बयान पर हंगामा (Photo Credit-ANI)

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'रेप इन इंडिया' (Rape in India) वाले बयान पर शुक्रवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. दोनों सदनों में राहुल गांधी माफी मांगों के नारे गूंजे. लोकसभा में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) समेत तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की.  स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो? स्मृति ईरानी ने कहा, यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए. क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?

इस दौरान तमाम महिला सांसद लोकसभा में खड़ी हो गईं और 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे लगाने लगीं. स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल ने देश की महिलाओं का अपमान किया. हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

राहुल गांधी के बयान पर जमकर हंगामा-

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की महिलाओं को क्या समझकर रखा है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने मेक इन इंडिया का नारा दिया था. राहुल गांधी को क्या हो गया है. वे भारतीय महिलाओं और भारत के बारे में क्या सोचते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा- देश से माफी मांगे राहुल

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, मैं आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है. क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं, जो ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं. उनको पूरे सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- झारखंड: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला- देश की महिलाएं डरी हुई, कैसी रक्षा कर रहे हैं प्रधानमंत्री.

यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो-

भारी हंगामें के बीच डीएमसे सांसद कनिमोझी ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा, पीएम ने मेक इन इंडिया कहा, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन देश में क्या हो रहा है. राहुल गांधी यही कहना चाहते थे. देश में मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है. राहुल गांधी यही कहना चाहते थे.

बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा झारखंड की एक चुनावी रैली में बलात्कार संबंधी मामलों पर कहा, 'मेक इंडिया नहीं अब है रेप इन इंडिया बन गया है. सब जगह रेप इन इंडिया है. राहुल गांधी ने इसी बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है.

Share Now

\