रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भविष्यवाणी- अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान कई टुकड़ों में टूट जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि यदि पाकिस्तान ने अपने यहां बलूच और पश्तूनों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन जारी रखा तो उसे कई टुकड़ों में टूटने से कोई ताकत नहीं बचा सकती. भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित 'जन जागरण सभा' में राजनाथ ने कहा, "आप देख सकते हैं कि वे हतोत्साहित हो रहे हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब कह रहे हैं कि 'देशवासियों भारत-पाकिस्तान की सीमा पर मत जाओ'. मैं कहता हूं यह अच्छी बात है क्योंकि अगर वे ऐसा करते तो वापस नहीं जा पाते. उन्हें 1965 और 1971 जैसी गलती को पुन: नहीं दोहराना चाहिए."

उन्होंने कहा, "यदि वे (पाकिस्तान) इसे दोहराते हैं, तो उन्हें सोचना होगा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का क्या होगा. पाकिस्तान ने अपने यहां बलूच और पश्तूनों के खिलाफ मानवाधिकारों का उल्लंघन जारी रखा तो उसे कई टुकड़ों में टूटने से कोई ताकत नहीं बचा सकती है."

यह भी पढ़ें : पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा

अनुच्छेद 370 व 35ए को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किए गए कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "संविधान में अनुच्छेद 370 नासूर था. इसके कारण हमारे दिल और धरती पर जन्नत हमारे कश्मीर को कई जख्म मिले."