PAK मंत्री फवाद चौधरी के Pulwama Attack वाले बयान पर भारत में सियासत शुरू, गिरिराज सिंह बोले-राहुल गांधी समेत Surgical Strike पर सवाल उठाने वाले तमाम नेता मांगे माफी
गिरिराज सिंह और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर. पुलवामा आतंकी (Pulwama Attack) हमले को लेकर एक बार फिर देश की राजनीति गरमा गई है. दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार (Imran Khan Govt) में मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने सार्वजनिक रूप से माना कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला पाक ने कराया था. उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की सबसे बड़ी कामयाबी है. इसे लेकर अब भारत में सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए वो माफी मांगे.

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे. आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं. इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं. यह भी पढ़े-Fawad Chaudhry on Pulwama Attack: पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी बोले- इमरान खान के नेतृत्व में पुलवामा हमला एक बड़ी उपलब्धि

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदगी होनी चाहिए देश के सामने. उन्होंने देश के सैनिकों के ऊपर और देश की व्यवस्था के ऊपर अनास्था प्रकट की थी.