One Nation-One Election पर बोले ओवैसी, राज्यसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं, विपक्ष शासित कई राज्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे
अमित शाह व असदुद्दीन ओवैसी (Photo :: Twitter)

One Nation-One Election: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विशेष सत्र बुलाये जाने की जानकारी दी है, जो 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा. संसद के विशेष सत्र और सत्र के एजेंडे की अटकलों पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, ''हम शुरू से ही विशेष सत्र की मांग कर रहे थे क्योंकि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है. डेपसांग और डेमचोक को छोड़ना...जब वे एक विशेष सत्र बुलाएंगे, तो हमें उम्मीद है कि पीएम चीन पर चर्चा की अनुमति देंगे.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि रोहिणी आयोग ने अपनी रिपोर्ट दी है. इसलिए, हम मांग करते हैं कि मोदी सरकार विशेष सत्र में एक विधेयक लाए ताकि 50% आरक्षण की सीमा का पार किया जा सके. हम तीसरी मांग करते हैं कि इसरो वैज्ञानिकों और नीरज चोपड़ा को संसद में आमंत्रित किया जाए और सम्मानित किया जाए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अटकलें हैं कि क्या वन नेशन, वन इलेक्शन होगा - ऐसा नहीं हो सकता. यह भारत के संविधान के खिलाफ होगा क्योंकि संघवाद भारत की बुनियादी संरचना का एक हिस्सा है. बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है. साथ ही, विपक्ष शासित कई राज्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे... हम मोदी से मांग करते हैं सरकार को अभी देश को बताना चाहिए कि शीतकालीन सत्र कब होगा."