ठाणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में अब चुनावी माहौल शुरू हो चूका है और सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई है. मुंबई में ठाणे के मुंब्रा कलवा सीट से शरद पवार एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड के प्रचार में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
इस दौरान जितेंद्र आव्हाड ने मंच से लोगों को कहा की ,' इन्हें बुलाने के लिए मुझे अखिलेश यादव को बोलना पड़ा. इसके बाद सभी हंसते है और फिर खेसारी कहते है की जितेंद्र सर सही कह रहे है, इस कार्यक्रम के लिए अखिलेश यादव ने फ़ोन किया था और वे मेरे बड़े भाई है, मेरे दिल की धड़कन है, उनकी बात को मैं कभी काटता नहीं हूं. ये भी पढ़े:Video: एनसीपी नेता अजित पवार की सम्मान यात्रा में लोगों को शामिल होने के लिए बांटे गए पैसे, विधायक जितेंद्र आव्हाड ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावा
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के प्रचार में पहुंचे खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव को बुलाने के लिए मुझे अखिलेश यादव तक पहुंच लगाना पड़ा" : NCP शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड
"अखिलेश यादव जी मेरे दिल की धड़कन है बड़े भाई है में उनकी किसी बात को कभी काटता नहीं हूँ" : खेसारी लाल यादव@yadavakhilesh @khesariLY pic.twitter.com/XZfunJQYyV
— Awanish Kumar Yadav (@AwanishYadavAU) November 6, 2024
राज्य में बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट, शिवसेना शिंदे गुट, शरद पवार की एनसीपी पार्टी और अजित पवार की पार्टी ने चुनाव में प्रचार शुरू कर दिया है. जितेंद्र आव्हाड अपने आक्रामक भाषण के लिए जाने जाते है. इस दौरान भी उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @AwanishYadavAU नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.