सीएम पद न मिलने पर Navjot Singh Sidhu ने कहा, 'मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस'
अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने एक बार फिर पार्टी से नाराजगी भरा बयान दिया है. सिद्दू ने कहा- 'मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस'. दरअसल पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद, सिद्दू की बयानबाजी का दौर फिर शुरू हो गया है.
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पार्टी से नाराजगी भरा बयान दिया है. सिद्धू ने कहा- 'मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस'. दरअसल पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद, सिद्दू की बयानबाजी का दौर फिर शुरू हो गया है. इस बार सीएम की कुर्सी न मिलने पर सिद्दू ने नाराजगी जताई है.
कांग्रेस आलाकमान की ओर से पंजाब का मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को बनाये जाने से नाराज सिद्धू ने कहा- 'मुझे सीएम बनाते फिर दिखाता सक्सेस'.इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को, एक वायरल वीडियो में गुरुवार को सिद्दू अपशब्द कहते भी दिखाई दिए. इसके साथ ही सिद्धू इस वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि चन्नी 2022 में कांग्रेस की नैया डुबो देंगे. ये वीडियो पंजाब के जीरकपुर का है. यह भी पढ़े: Punjab New CM: पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन? सुनील जाखड़-सिद्धू या फिर कोई और? हाईकमान आज इन नामों पर लेगा फैसला
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह लखीमपुर जा रहे सिद्धू अपना प्रोटेस्ट मार्च शुरू करने के लिए पंजाब सीएम चन्नी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब चन्नी को आने में देरी हुई तो सिद्दू ने तैश में आकर उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि कुछ ही देर में चन्नी वहां पहुंच गए. पंजाब कांग्रेस की ओर से जारी एक दूसरे वीडियो में चन्नी और सिद्दू को एक ही ट्रोली पर देखा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में चन्नी सरकार में हो रही नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार सिद्दू ही इस पद पर बने रहेंगे, उन्हें मना लिया गया है. इससे पहले सिद्दू लगातार पंजाब डीजीपी और एजी को हटाने की मांग कर रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आरोप लगाते रहे हैं.