लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तीसरे चरण में किया मतदान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान किया...
ओडिशा: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान किया. ये ओडिशा में सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे. पटनायक ने एरोड्रम कॉलोनी यूपी स्कूल स्थित मतदान केंद्र-112 पर मतदान किया.
वहीं, अपनी पत्नी के साथ प्रधान ने तालचर के देउलाबेड़ा तेलीशाही प्राथमिक स्कूल में मतदान किया. ईवीएम में तकनीकी खराबी होने की वजह से राज्य में कई जगह मतदान में देरी हुई.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल की 5 लोकसभा सीटों पर शुरुआती 2 घंटे में 16 प्रतिशत से अधिक मतदान
भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर, धानकेनाल और कोरापुट के 42 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 47,99,030 पुरुष, 44,56,629 महिला और 1163 थर्ड जेंडर मतदाताओं को मिलाकर कुल 92,56,322 मतदाता मतदान करने के योग्य हैं. ये मतदाता 61 लोकसभा और 356 विधानसभा उम्मीदवारों सहित कुल 417 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.